महाराष्ट्र में मराठी भाषा पर सियासत तेज: हिंदी न बोलने पर ऑटो चालक से शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने की मारपीट, तो भड़क गए निशिकांत दुबे, उद्धव ठाकरे को सुनाई खरी-खरी

- महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर सियासत तेज
- शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं ने ऑटो चालक को पीटा
- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने की शिवसेना (यूबीटी) की निंदा
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र में मराठी भाषा को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष दलों के बीच जुबानी जंग तेज है। इस बीच रविवार को पालघर जिले में ऑटो चालक मराठी नहीं बोलने से मना करने पर शिवसेना (यूबीटी) कार्यकर्ताओं द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है।
निशिकांत दुबे ने शिवसेना (यूबीटी) पर साधा निशाना
इस घटना को लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने निंदा की है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट करते हुए कहा, ""ठाकरे परिवार की पार्टी- लातों के भूत बातों से नहीं मानते।" वहीं, इस घटना को लेकर पुलिस ने कहा कि हमने ऑटो चालक से मारपीट वीडियो देखा है लेकिन अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है, इसलिए अभी कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है। वहीं, उद्धव गुट की शिवसेना के एक स्थानीय पदाधिकारी ने दावा किया कि ऑटो चालक को सबक सिखाया गया है और कहा कि मराठी भाषा और राज्य का अपमान करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।
गौरतलब है कि पालघर के विरार इलाके में रहने वाले प्रवासी ऑटो चालक ने कथित तौर पर मराठी भाषा, महाराष्ट्र और मराठी प्रतीकों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसका वीडियो भी पहले सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिस पर सोशल मीडिया और स्थानीय राजनीतिक समूहों ने तीखी प्रतिक्रियाएं दी थीं।
हिंदी न बोलने पर उद्धव गुट के कार्यकर्ताओं ने पीटा
शनिवार को सामने आए नए वीडियो में देखा गया कि कथित तौर पर शिवसेना (उबाठा) के कार्यकर्ताओं का एक समूह, जिसमें महिलाएं भी शामिल थीं, व्यस्त सड़क पर चालक को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रहा है, बाद में उसे उस व्यक्ति और उसकी बहन से सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के लिए कहा गया।
घटनास्थल पर मौजूद शिवसेना (उबाठा) की विरार शहर इकाई के प्रमुख उदय जाधव ने बाद में इस कार्रवाई को उचित ठहराया। जाधव ने संवाददाताओं से कहा, "अगर कोई मराठी भाषा, महाराष्ट्र या मराठी लोगों का अपमान करने की हिम्मत करता है, तो उसे शिवसेना की शैली में जवाब दिया जाएगा। हम चुप नहीं बैठेंगे।" उन्होंने कहा, "चालक ने महाराष्ट्र और मराठी मानुष के बारे में बुरा बोलने की हिम्मत की। उसे कड़ा सबक सिखाया गया। हमने उसे राज्य के लोगों और जिन लोगों को उसने ठेस पहुंचाई थी, उनसे माफी मांगने को कहा।"
Created On :   13 July 2025 9:09 PM IST