पगड़ी पहनने पर नीतीश कुमार का सवाल, सम्राट चौधरी बोले- आपको सीएम पद से हटाकर खोलूंगा

पगड़ी पहनने पर नीतीश कुमार का सवाल, सम्राट चौधरी बोले- आपको सीएम पद से हटाकर खोलूंगा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार विधानमंडल के दोनों सदनों में मानसून सत्र के तीन दिनों की कार्यवाही उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के इस्तीफे की मांग को लेकर हुए हंगामे की भेंट चढ़ चुकी है। इस बीच, बुधवार को विधानमंडल में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी से उनकी पगड़ी के संबंध में पूछते हुए कहा कि इसे क्यों पहनते हैं? इस प्रश्न के जवाब में सम्राट चौधरी ने तपाक से कहा कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाने के लिए। उन्होंने कहा कि आपको मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद उतार दूंगा। यह संकल्प है।

सम्राट चौधरी ने सदन से बाहर पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि आज नीतीश कुमार ने पूछा कि ये मुरैठा (पगड़ी) क्यों बांधते हैं। तो, मैंने कहा कि आपको सीएम पद से हटाना है, उसका ये संकल्प है। जिस दिन आपको सीएम पद से हटाऊंगा, उसी दिन ये पगड़ी खुलेगी। उन्होंने आगे कहा कि इसके लिए मैंने सीएम से आशीर्वाद भी मांगा है।

उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार विपक्ष को डराने और धमकाने का काम कर रही है। भाजपा का कोई भी कार्यकर्ता डरने वाला नहीं है। भाजपा सदन के अंदर जनता के मुद्दे पर लड़ रही है। बिहार में शिक्षकों पर लाठियां बरसाई गईं, इसी मुद्दे को जब उठाया तो सरकार जवाब देने से भाग रही है। जब हिटलरशाही नहीं चली तो नीतीशशाही भी नहीं चलेगी। नीतीश कुमार जैसे तानाशाह से बिहार को मुक्ति दिलाना ही भाजपा का एकमात्र लक्ष्य है।


अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2023 6:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story