देश देश में पहुंचेगा Operation Sindoor का शौर्य: सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को भेजा जाएगा विदेश, ओवैसी और थरूर के नाम हो सकते हैं शामिल

- ऑपरेशन सिंदूर की हकीकत दुनिया के सामने उजागर करेगा भारत
- सभी दलों के सांसद 22-23 मई से दस दिवसीय विदेश दौरे पर जाएंगे
- डेलिगेशन में 5-6 सांसदों के 8 ग्रुप्स होंगे
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 टूरिस्टों को मार दिया था। इस हमले का बदला लेने के लिए भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर चलाया। जिसके तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में स्थित आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर हमला किया था।
अब इस ऑपरेशन पर भारत के सांसद दुनिया को जानकारी देंगे। केंद्र की मोदी सरकार सभी दलों के चुनिंदा सांसदों को 22 या फिर 23 मई से दस दिवसीय विदेश दौरे पर भेजेगी। ये सांसद अमेरिका, UK, दक्षिण अफ्रीका, कतर और UAE जाएंगे और वहां की सरकार के सामने आतंकवाद पर भारत का पक्ष रखेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों की संख्या का अभी सही पता नहीं चला है। हालांकि, कुछ नेताओं ने बताया है कि यह संख्या 30 से ज्यादा हो सकती है। जिन दलों के सांसदों को इस दौरे पर भेजे जाने की संभावना है उनमें भाजपा, कांग्रेस, TMC, जदयू, डीएमके, NCP(SP) और बीजद, CPI(M) शामिल हैं।
कांग्रेस से शशि थरूर होंगे शामिल
बीजेपी की तरफ से पूर्व केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और सांसद अपराजिता सारंगी इस डेलिगेशन का हिस्सा होंगी। वहीं कांग्रेस से शशि थरूर, मनीष तिवारी, सलमान खुर्शीद और अमर सिंह शामिल होंगे। एनसीपी(शरद पवार) की सुप्रिया सुले और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी का नाम भी सामने आया है।
मिली जानकारी के मुताबिक विदेश मंत्रालय विदेश जाने वाले सांसदों को रवाना होने से पहले जानकारी देगा। न्यूज एजेंसी ने एक सांसद के हवाले से बताया कि उन्हें 22-23 मई तक 10 दिनों के लिए रवाना होने के लिए तैयार रहने को कहा गया है। मंत्रालय यात्रा से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए उनसे संपर्क करेगा।
वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से बताया कि डेलिगेशन में 5-6 सांसदों के 8 ग्रुप्स होंगे। सांसदों के साथ विदेश मंत्रालय का एक अधिकारी और एक सरकारी प्रतिनिधि भी जाएंगे। संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू सांसदों का विदेश दौरा कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। विदेश दौरे पर जाने वाले सांसदों को निमंत्रण भेजा चुका है।
Created On :   16 May 2025 7:44 PM IST