UP में विधानसभा चुनाव से पहले बड़ा खेला!: क्या 2027 से पहले ही CM योगी आदित्यनाथ की जाएगी कुर्सी', कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दावे से सियासी हलचल तेज

क्या 2027 से पहले ही CM योगी आदित्यनाथ की जाएगी कुर्सी, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दावे से सियासी हलचल तेज
  • यूपी में विधानसभा चुनाव 2027 से पहले होगा बड़ा खेला!
  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जाएगी कुर्सी
  • कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के दावे से सियासी हलचल तेज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता पवन खेड़ा ने बुधवार को केंद्र की मोदी सरकार और चुनाव आयोग को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि देश में लोकतांत्रिक संस्थाओं की साख को कमजोर किया जा रहा है और जनता अब इसे समझने लगी है। इसके बाद कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग, बीजेपी की आंतरिक राजनीति, प्रधानमंत्री की विदेश नीति और उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने ये भी दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी सुरक्षित नहीं है।

पवन खेड़ा ने योगी आदित्यनाथ को लेकर किया बड़ा दावा

इतना ही नहीं, बल्कि पवन खेड़ा ने बीजेपी की संगठनात्मक स्थित पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी अब खुद अपना अध्यक्ष तय करने में नाकामयाब हो रही है। उन्होंने आगे कहा, "बीजेपी का संगठन नेतृत्वविहीन हो गया है। पार्टी में ऐसा कोई चेहरा नहीं बचा जिसे सर्वसम्मति से अध्यक्ष बनाया जा सके।" उन्होंने दावा किया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कुर्सी भी सुरक्षित नहीं है और पार्टी में उन्हें लेकर अंदरूनी घमासान चल रहा है।

पवन खेड़ा ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग निष्पक्षता की अपनी भूमिका खो चुका है। उन्होंने कहा, "जब हम चुनाव आयोग से सवाल करते हैं तो जवाब बीजेपी देती है और जब हम बीजेपी से सवाल करते हैं तो जवाब चुनाव आयोग देता है।" कांग्रेस नेता ने इसे लोकतंत्र के लिए खतरनाक बताया और कहा कि जनता अब इस खेल को समझने लगी है। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि अब "मोटा भाई और छोटा भाई का भय खत्म हो रहा है।"

जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर उठाए सवाल

कांग्रेस नेता ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर भी सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि यह इस्तीफा रहस्यमयी तरीके से हुआ है और उपराष्ट्रपति को देश के सामने अपने इस्तीफे की वजह स्पष्ट करनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया, "जब संसद का मानसून सत्र शुरू हो रहा था, तभी उपराष्ट्रपति का इस्तीफा आना संदेह पैदा करता है। क्या यह किसी योजना का हिस्सा था?"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे को लेकर खेड़ा ने आरोप लगाया, "पीएम चीन और अमेरिका से डरते हैं। वे कठिन सवालों से बचते हैं और विदेशी दौरों के ज़रिए घरेलू मुद्दों से ध्यान भटकाने की कोशिश करते हैं।"

Created On :   23 July 2025 4:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story