मध्यप्रदेश: पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे, देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का करेंगे भूमिपूजन

पीएम मोदी 17 सितंबर को मध्य प्रदेश के दौरे पर आएंगे, देश के पहले पीएम मित्रा पार्क  का करेंगे भूमिपूजन
  • प्रधानमंत्री दौरे के दौरान किसानों को देंगें बड़ी सौगात
  • धार जिले में देश का पहले पीएम मित्रा पार्क
  • देशभर में मंजूर 7 पीएम मित्रा पार्क में से एक पार्क का भूमि-पूजन

डिजिटल डेस्क, कोलकाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे है, उस दिन पीएम मोदी धार जिले में बनने जा रहे देश के पहले पीएम मित्रा पार्क का भूमिपूजन करेंगे। देश में बनने वाले कुल सात पीएम मित्रा पार्क में से एक पार्क धार जिले में बनने वाला है, जिसका भूमिपूजन प्रधानमंत्री के हाथों से होगा। पीएम नरेंद्र मोदी के धार जिले में आयोजित पीएम मित्रा पार्क शिलान्यास कार्यक्रम में लाड़ली बहनें, स्व-सहायता समूह के सदस्य, स्वास्थ्य एवं स्वावलंबन योजना के हितग्राही सहित टेक्सटाइल व गारमेंट क्षेत्र के प्रमुख उद्यमी, युवा उद्यमी, महिला उद्यमी व हितग्राही शामिल होंगे।


सीएम मोहन यादव ने खुद इसकी जानकारी दी। मिली जानकारी के अनुसार पीएम मोदी अपने दौरे के दौरान प्रदेश के जनजातीय बहुल मालवा अंचल में किसानों को एक बड़ी सौगात देंगें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मध्य प्रदेश दौरे पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "मध्य प्रदेश में निवेश संबंधी एक बड़ा आयोजन होने वाला है उसमें 17 तारीख को पीएम मोदी मध्य प्रदेश आ रहे हैं। मैंने उसी सिलसिले में कोलकाता के निवेशकों को मध्य प्रदेश में भी निवेश करने के लिए निमंत्रण देने की दृष्टि से आज यात्रा की है।



केंद्र सरकार की ओर से मध्य प्रदेश में कॉटन आधारित बडे इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना हो रही है, प्रदेश के धार, झाबुआ, उज्जैन और निमांड का खरगोन, बड़वानी जिला सबसे बडा कपास उत्पादक क्षेत्र है। इससे इन इलाकों में सैकड़ों रोजगार पैदा होंगे।


Created On :   10 Sept 2025 4:16 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story