Operation Sindoor: 'पीएम मोदी का खून केवल कैमरे के सामने होता है गर्म....', राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर साधा निशाना

- राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर साधा निशाना
- 'पीएम मोदी का खून केवल कैमरे के सामने होता है गर्म....'
- कांग्रेस पार्टी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर साधा निशाना
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा। राहुल गांधी ने गुरुवार को आरोप लगाया कि पीएम मोदी ने भारत के सम्मान से समझौता कर लिया है। उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि पीएम ने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया?
पीएम मोदी ने पिछले दिनों राष्ट्र के नाम संबोधन किया। जिसके वीडियो का एक हिस्सा राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर शेयर करते हुए कहा कि सैन्य अभियान महानिदेशक (डीजीएमओ) स्तर पर संवाद के दौरान पाकिस्तान ने भरोसा दिलाया कि उसकी ओर से आगे कोई आतंकी गतिविधि और सैन्य दुस्साहस नहीं दिखाया जाएगा, जिसके बाद भारत ने भी उसकी बात पर विचार किया।
मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए- राहुल गांधी
राहुल गांधी ने कहा, "मोदी जी, खोखले भाषण देना बंद कीजिए। सिर्फ इतना बताइए कि आतंकवाद पर आपने पाकिस्तान की बात पर भरोसा क्यों किया? ट्रंप के सामने झुककर आपने भारत के हितों की कुर्बानी क्यों दी और आपका खून सिर्फ कैमरों के सामने ही क्यों गरम होता है?’’ उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भारत के सम्मान से समझौता करने का आरोप लगाया है।"
कांग्रेस पार्टी ने भी ऑपरेशन सिंदूर को लेकर साधा निशाना
कांग्रेस पार्टी ने भी ऑपरेशन सिंदूर के बाद तुरंत हुए सीजफायर को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा। पार्टी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "सेना पूरे बल से लड़ी हो। बस दो कदम पे जीत खड़ी हो, लेकिन जब मौका आ जाए। तभी अचानक रुकना नहीं था।" कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने सीजफायर का जिक्र किया और उन्होंने कहा, "मोदी जी का खून सिर्फ कैमरा के सामने गर्म होता है। अमेरिका के आगे ठंडा पड़ जाता है।"
Created On :   22 May 2025 9:38 PM IST