'एशिया कप' को लेकर सियासत तेज: भारत-पाक मैच पर प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार और BCCI को फिर घेरा, कहा - हमारी सरकार क्रिकेट...

भारत-पाक मैच पर प्रियंका चतुर्वेदी ने केंद्र सरकार और BCCI को फिर घेरा, कहा - हमारी सरकार क्रिकेट...
  • एशिया कप को लेकर सियासी तेज
  • भारत और पाक के मच पर प्रियंका चतुर्वेदी ने उठाए सवाल
  • शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने केंद्र सरकार और बीसीसीआई को घेरा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले एशिया कप को लेकर देश की सियासत गरमा गई है। शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाक के मैच को लेकर एक बार फिर से केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने अकाउंट से एक ट्वीट पोस्ट किया है। इसमें प्रियंका ने पाकिस्तान की हॉकी टीम की चर्चा की है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी हॉकी टीम ने भारत में खेलने के लिए सभी मंजूरी मिलने के बावजूद एशिया हॉकी कप का बहिष्कार किया। वहीं, हमारी भारत सरकार का क्रिकेट मैच को आगे बढ़ाने का कायरतापूर्ण रुख बेहद शर्मनाक है।

प्रियंका चतुर्वेदी ने भारत-पाक मैच पर केंद्र सरकार को घेरा

इसके अलावा शिवसेना (यूबीटी) सांसद ने भारतीय टीम की घोषणा को लेकर बीसीसीआई को भी आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा था कि अब बीजेपी के चीयरलीडर्स भारत और पाकिस्तान के बीच मैच देखने के लिए दुबई जाएंगे। मालूम हो कि 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत-पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा।

वहीं, प्रियंका चतुर्वेदी ने अपने एक एक्स पोस्ट पर कहा था, "अगर भारत सरकार में मैच को रोकने का साहस नहीं है तो वह निश्चित रूप से भारत पाक मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट को रोक सकती है। हमारा आईटी मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय इसमें बहुत अच्छे हैं, इसलिए इसे बंद करके दिखाओ।"

खेल मंत्रालय ने एशिया कप को लेकर साफ किया रुख

बता दें, खेल मंत्रालय ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने कई टीमों के साथ एशिया कप में खेलने से नहीं रोका जाएगा. सरकार ने ये भी साफ किया कि पाकिस्तान के साथ कोई द्विपक्षीय सीरीज भारतीय टीम नहीं खेलेगी। मालूम हो कि कि उद्धव ठाकरे गुट की सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने राज्यसभा में भी सरकार से दोनों देशों के बीच मैच बैन करने की अपील की थी।

Created On :   22 Aug 2025 1:36 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story