प्रियंका गांधी ने किया पहलवानों का समर्थन,बीजेपी सरकार पर बोला हमला

प्रियंका गांधी ने किया पहलवानों का समर्थन,बीजेपी सरकार पर बोला हमला
  • खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं।
  • पूरा देश सरकार के अहंकार और इस अन्याय को देख रहा है।

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस महासचिव प्रिंयका गांधी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। दिल्ली के जंतर मंतर से नई संसद के सामने महापंचायत करने जा रहे पहलवानों को दिल्ली पुलिस ने रविवार को हिरासत में लिया। जिसके बाद प्रियंका गांधी ने बीजेपी सरकार पर सवाल उठाते हुए ट्वीट कर पहलवानों को देश का मान मान बताया। उन्होंने कहा, "खिलाड़ियों की छाती पर लगे मेडल हमारे देश की शान होते हैं। उन मेडलों से, खिलाड़ियों की मेहनत से देश का मान बढ़ता है. बीजेपी सरकार का अहंकार इतना बढ़ गया है कि सरकार हमारी महिला खिलाड़ियों की आवाजों को निर्ममता के साथ बूटों तले रौंद रही है। ये एकदम गलत है। ।।"

पहलवानों और पुलिस के बीच हुई नोकझोंक

रविवार को जंतर मंतर से पहलवानों ने पुलिस की बैरिकेट को पार करके आगे बढने का प्रयास किया जिसके बाद कई पहलवानों को पुलिस ने हिरासत मे लिया। पहलवानों को हिरासत मे लिए जाने के बाद पहलवानों और पुलिस के बीच नोकझोंक हुई। सूत्रों ने बताया कि इस दौरान पहलबान बजरंग पुनिया ने पुलिस से कहा कि हमें गोली मार दो।

पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के विरोध में रविवार (28 मई) को दिल्ली में 'महिला सम्मान महापंचायत' बुलाया था। पुलिस की तरफ से रोके जाने के बाद पहलवान केरल हाउस के पास धरने पर बैठ गए, जहां से संसद कुछ ही दूरी स्थित है।

Created On :   28 May 2023 7:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story