शराब नीति मामला: केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कल देश -विदेश की सड़कों पर आप समर्थकों का विरोध प्रदर्शन

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में कल देश -विदेश की सड़कों पर आप समर्थकों का विरोध प्रदर्शन
  • दूतावास के पास करेंगे प्रदर्शन
  • विदेश में रह रहें आप समर्थकों की योजना
  • भारत में भी सड़कों पर उतरेंगे आप समर्थक

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शराब नीति मामले में जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री व आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। कोर्ट से लेकर सत्ता के गलियारों तक खूब बयान बाजी और चर्चाएं हो रही है। इसकी गूंज अन्य देशों में भी सुनाई दे रही है।

विदेशों में रहने वाले आप के समर्थकों ने विरोध को लेकर योजना बनाई है। इसमें पोस्टर, बैनर तैयार किए गए हैं। अमेरिका में रहने वाले एक अन्य आप के समर्थन ने प्रदर्शन में अपने परिवार के साथ शामिल होने की रणनीति बनाई है। विरोध दर्ज कराने के लिए वे पोस्टर, पंपलेट लेकर सड़कों पर खड़े रहकर अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराएंगे।

आप नेताओं और कार्यकर्ताओं का कहना है कि केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद विदेशों में रहने वाले भारतीयों ने अपने देश के माहौल पर चिंता जाहिर की है। उन्होंने दिल्ली सीएम केजरीवाल की रिहाई की मांग भी की है। अमर उजाला की एक खबर के मुताबिक यूके में रहने वाले एक भारतीय ने मोबाइल पर बात करते हुए बताया कि उनका परिवार दिल्ली में रहता है। केजरीवाल की गिरफ्तारी से विदेशों में रहने वाले भारतीय भी चिंतित हैं। सात अप्रैल को वह जिस देश में रहते हैं, वहां अपनी आवाज बुलंद करेंगे।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में विदेश से लेकर देश की सड़कों पर आने वाले कल रविवार को प्रदर्शन देखने को मिलेगा। खबरों के मुताबिक जिस देश में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता हैं वो वहां केजरीवाल के समर्थन में प्रदर्शन करेंगे।अमेरिका से लेकर जर्मनी, कनाडा, स्वीडन, यूनाइटेड किंगडम, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस समेत कई देशों में आप समर्थक सड़कों पर इकट्ठा होंगे और अपना विरोध दर्ज कराएंगे। इन प्रदर्शनों की अहमियत इसलिए और बढ़ जाती है कि कुछ दिन पहले ही अमेरिकन व जर्मन सरकार समेत संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी केजरीवाल की गिरफ्तारी मामले को लेकर बयान दिया था।

Created On :   6 April 2024 9:44 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story