नागरिकता पर विवाद!: राहुल गांधी पर मंडराया दोहरी नागरिकता का खतरा, छिन सकता है वोटर आईडी? विस्तार से समझिए पूरा मामला

राहुल गांधी पर मंडराया दोहरी नागरिकता का खतरा, छिन सकता है वोटर आईडी? विस्तार से समझिए पूरा मामला
  • राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर सियासी बवाल
  • आरोप सिद्ध होने पर हो सकता है कई नुकसान
  • जानें पूरा मामला

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के दिग्गज नेता राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता पर राजनीति तेज है। इस संबंध में पिछले सप्ताह इलाहबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच में एक जनहित याचिका (पीआईएल) दायर हुई थी। इस याचिका में राहुल गांधी के पास ब्रिटेन की सदस्यता होने के आधार पर उनकी भारत की नागरिकता को रद्द करने का तर्क किया गया था। इस याचिका को कर्नाटक निवासी विग्नेश नाम के एक व्यक्ति ने दायर किया था। सोशल मीडिया एक्स पर विग्नेश ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से खुद को भाजपा का कार्यकता और डॉ. अंबेडकर का प्रशंसक करार दिया है।

राहुल गांधी के खिलाफ याचिका दायर

दरअसल, राहुल गांधी की दोहरी नागरिकता मामले के लेकर इलाहबाद हाई कोर्ट की बेंच ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस एआर मसूदी और सुभाष विद्यार्थी की डिविजन बेंच ने अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एसबी पांडेय को निर्देश में कहा कि वह तीन सप्ताह के भीतर इस मामले में गृह मंत्रालय से निर्देश प्राप्त करे। इसके बाद अगली तारीख में इसका जवाब कोर्ट के सामने प्रस्तुत करें।

इस मामले में विग्नेश से पहले भाजपा के वरिष्ठ नेता सुब्रमण्यम स्वामी ने राहुल गांधी के खिलाफ नागरिकता के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। कोर्ट से सुब्रमण्यम स्वामी ने गृह मंत्रालय को निर्देश जारी करने की अपील करते हुए राहुल गांधी की भारतीय नागरिकता को रद्द करने की मांग वाली उनकी रिपोर्ट पर निर्णय करें। सुब्रमण्यम ने अपनी याचिका में गृह मंत्रालय को राहुल गांधी के खिलाफ दायर खुद की रिपोर्ट पर एक स्टेटस रिपोर्ट पेश करने के निर्देश देने की मांग रखी थी।

जानें पूरा मामला

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ विग्नेश शिशिर ने याचिक दायर करते हुए दोहरी नागरिकता होने का आरोप लगाया है। कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ लगाए गए आरोप साबित होने पर भारतीय कानूनों के उल्लंघन के रूप में माना जाएगा। इसके अलावा लोकसभा में राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता से लेकर चुनाव लड़ने के लिए आयोग्य घोषित हो सकते हैं। इस याचिका में सीबीआई केस दर्ज करने और जांच की मांग की गई थी। ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय न्याय संहिता और पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत दोहरी नागरिकता अपराध है। विग्नेश शिशिर ने आगे अदालत से मुख्य चुनाव आयुक्त, उत्तर प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी और रायबरेली के रिटर्निंग अधिकारी को निर्देश देने की अपील की गई थी। इस निर्देश में राहुल गांधी के वोटर आईडी को रद्द करने की मांग की गई थी।

Created On :   30 Nov 2024 4:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story