सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद लालू यादव से मिले राहुल गांधी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो और पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव से मिलने पहुंचे। यह मुलाकात सुप्रीम कोर्ट के 'मोदी सरनेम' टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाने के कुछ घंटों बाद हुई। कांग्रेस नेता सेंट्रल दिल्ली के पंडारा पार्क इलाके में मीसा भारती के आवास पर पहुंचे, जहां राजद प्रमुख अपनी बेटी के साथ रह रहे हैं। राहुल गांधी के साथ पार्टी महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल भी थे।
इस दौरान लालू प्रसाद यादव और राहुल गांधी के अलावा बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, उनकी बहन और राज्यसभा सांसद मीसा भारती, बिहार कांग्रेस प्रमुख अखिलेश प्रसाद सिंह और अन्य भी मौजूद थे। राहुल गांधी को राजद सुप्रीमो ने गले भी लगाया। दोनों नेताओं की लंबी बैठक हुई। हालांकि, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चा हुई।
इससे पहले शुक्रवार दोपहर को कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। सुप्रीम कोर्ट ने मोदी उपनाम टिप्पणी मानहानि मामले में राहुल गांधी की सजा पर रोक लगा दी। इस सजा के चलते राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता चली गई थी।
(आईएएनएस)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 Aug 2023 10:34 PM IST