मानसून सत्र: राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई
  • Operation Sindoor पर राज्यसभा में बहस का दिन आज
  • पीएम मोदी-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ले सकते हैं कार्यवाही में हिस्सा
  • टेरर -क्रिकेट एक साथ चलाएंगे तो यह सिंदूर का अपमान है, राउत का बीजेपी पर निशाना

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित हुई।

शिवसेना (UBT) सांसद संजय राउत ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, भाजपा बहुत सी बातें करते रहते हैं। टेरर और क्रिकेट एक साथ क्यों चलेगा? अगर ये टेरर और क्रिकेट एक साथ चलाएंगे तो यह सिंदूर का अपमान है। ऑपरेशन सिंदूर अभी तक पूरा नहीं हुआ है। अभी तक अपराधियों को सजा नहीं मिली है। यह उन सभी महिलाओं और सिंदूर का अपमान है।

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा कांग्रेस में ऑपरेशन सिंदूर या किसी मुद्दे को लेकर संसद में मतभेद नहीं है। हमारी लाइन स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री मोदी नैतिक जिम्मेदारी लें कि सीजफायर किसने कराया?.. पहलगाम आतंकी हमले के पीछे कौन है? इसके पीछे जो है उसके खिलाफ प्रधानमंत्री मोदी क्या कार्रवाई कर रहे हैं?

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद प्रमोद तिवारी ने संसद में 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर विशेष चर्चा पर कहा पहलगाम में हुआ आतंकी हमला भारत की संप्रभुता पर होने वाला सीधा हमला था। हम जानना चाहते हैं कि इस आतंकी हमले के पीछे कौन है? पहलगाम में हजारों लोग रोज जा रहे थे और आपका गृह विभाग सो रहा था। ढेर सारे सवाल उठ रहे हैं। हम चाहते हैं कि आप(प्रधानमंत्री मोदी) इस पर जवाब दें।

Created On :   29 July 2025 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story