Monsoon Session: 'Operation Sindoor' पर राज्यसभा में बहस का दिन आज, पीएम मोदी-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ले सकते हैं कार्यवाही में हिस्सा

Operation Sindoor पर राज्यसभा में बहस का दिन आज, पीएम मोदी-रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ले सकते हैं कार्यवाही में हिस्सा
राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा आज

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। लोकसभा में 'Operation Sindoor' पर बहस की शुरुआत के बाद अब मंगलवार (29 जुलाई) को राज्यसभा में इस मुद्दे पर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर कार्यवाही में शामिल हो सकते हैं। साथ ही, अपना पक्ष भी रख सकते हैं। बता दें कि, सोमवार का दिन लोकसभा में काफी हंगामेदार रहा। सरकार और विपक्ष ने अपना पक्ष रखा।

लोकसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर कल से चर्चा शुरू

ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में सोमवार (29 जुलाई) से बहस शुरू हो गई है। चर्चा शुरू होने से पहले विपक्ष के शोर-शराबे के चलते अध्यक्ष ओम बिरला ने दो बार कार्यवाही स्थगित की थी। इसके बाद बहस की शुरुआत हुई। सबसे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपना पक्ष रखा। इसके बाद कांग्रेस सांसद गोरव गोगोई ने सरकार से कई अहम सवाल किए। उन्होंने पूछा कि पहलगाम तक आतंकवादी पहुंचे कैसे? सीजफायर कैसे हुआ? भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच दुश्मन देश ने हमारे कितने फाइटर प्लेन तबाह किए?

पीएम ने की राजनाथ सिंह- एस जयशंकर की तारीफ

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर राजनाथ सिंह और एस जयशंकर के भाषण की खूब सराहना की। रक्षा मंत्री के लिए उन्होंने कहा कि, भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के लक्ष्यों को हासिल करने में किस प्रकार सफलता पाई है, इसको लेकर लोकसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने विस्तार से जानकारी दी है। इसके अलावा उन्होंने विदेश मंत्री के भाषण पर कहा कि, पहलगाम में हुए आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भारत की विदेश नीति ने पूरे विश्व को आतंक के खिलाफ एकजुट किया है। विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर ने लोकसभा में इस पर विस्तार से बात की है।

Created On :   29 July 2025 9:01 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story