Ram Gopal Yadav controversial statement: राम गोपाल यादव के विवादित बयान पर गरमाई सियात, योगी के मंत्री बोले - 'यह सेना का अपमान, देश इसे स्वीकार नहीं करेगा'

- रामगोपाल यादव ने व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी
- गरमाई यूपी समेत देश की सियासत
- यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने बयान को बताया शर्मनाक
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। समाजवादी पार्टी के महासचिव और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव के भारतीय सेना की विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए बयान को लेकर सियासत गरमाई हुई है। उन्होंने व्योमिका सिंह पर जातिसूचक टिप्पणी की थी। इस पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में मंत्री संदीप सिंह ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सपा सांसद का बयान निंदनीय है। उन्होंने सेना का अपमान किया, देश इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।
मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता राम गोपाल यादव द्वारा जिस प्रकार से जाति सूचक शब्दों का प्रयोग किया गया और विंग कमांडर व्योमिका सिंह के लिए उन्होंने जो शब्द कहे। मुझे लगता है कि ये इस देश के लिए, इस देश की मातृशक्ति के लिए और राष्ट्र के सम्मान के लिए उनकी जिस तरह की सोच है उसको जाहिर करता है। इस तरह के जाति सूचक शब्द मुझे लगता है कि बिल्कुल प्रयोग नहीं किए जाने चाहिए। ये वोट बैंक की राजनीति को भी उजागर करता है और हमारे देश की सेनाओं में जितने भी सैनिक हैं, चाहे वो किसी भी समाज से हों, उनके लिए सबसे पहले राष्ट्र है, राष्ट्र भक्ति है। आज जिस तरह से उनका अपमान किया गया, मैं उसकी कड़ी निंदा करता हूं और राष्ट्र इसे बिल्कुल भी स्वीकार नहीं करेगा।"
क्या था रामगोपाल यादव का बयान?
सपा सांसद ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बात करते हुए कहा कि वह हरियाणा की...हैं और ऑपरेशन सिंदूर में सेना के अधिकारियों की जाति बताई। इसके साथ उन्होंने कहा, "असली लड़ाई PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने लड़ी है।"
सीएम योगी ने भी साधा निशाना
रामगोपाल यादव के इस बयान पर बीजेपी ने हमला बोला है। सीएम योगी ने कहा कि सेना के शौर्य और देश की अस्मिता का अपमान है। इसके साथ ही सीएम योगी ने कहा कि सेना की वर्दी को जातिवादि चश्मे से नहीं देखा जाता और प्रत्येक सैनिक राष्ट्रधर्म निभाता है। सीएम योगी ने आगे कहा कि यह वही मानसिकता है, जो तुष्टिकरण और वोट बैंक की राजनीति में राष्ट्रभक्ति तक को बांटने का दुस्साहस करती है।
Created On :   16 May 2025 12:13 AM IST