Operation Sindoor: विदेश मंत्री जयशंकर का वीडियो जारी कर राहुल गांधी ने पूछा केंद्र सरकार से सवाल, कहा- भारत के कितने एयरक्राफ्ट खोए?

- राहुल गांधी ने पूछा केंद्र सरकार से सवाल
- कहा- भारत के कितने एयरक्राफ्ट खोए?
- विदेश मंत्री जयशंकर का वीडियो जारी किया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑपरेशन सिंदूर को लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से सवाल पूछा है। उन्होंने सवाल किया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कितने एयरक्राफ्ट खोए। उन्होंने विदेश मंत्री के बयान के आधार पर सरकार को घेरा है। साथ ही, उन्होंने सवाल किया है कि हमले से पहले केंद्र सरकार ने पाकिस्तान को क्यों सूचना दी? साथ ही, इसमें हमारे कितने लड़ाकू जहाज को नुकसान पहुंचा है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के जरिए कहा, "हमारे हमले की शुरुआत में पाकिस्तान को सूचित करना एक अपराध था। विदेश मंत्री ने सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है कि भारत सरकार ने ऐसा किया।" उन्होंने सवाल करते हुए आगे कहा, "इसे किसने अधिकृत किया? इसके परिणामस्वरूप हमारी वायुसेना ने कितने विमान खो दिए?"
वीडियो में क्या बोल रहे जयशंकर?
राहुल गांधी की ओर से शेयर किए गए वीडियो में एस. जयशंकर कहते हुए सुनाई दे रहे हैं- ऑपरेशन की शुरुआत में हमने पाकिस्तान को संदेश भेजा था कि हम आतंकी ठिकानों पर हमला कर रहे हैं। हम मिलिट्री पर हमला नहीं कर रहे हैं। इसलिए सेना के पास इस प्रक्रिया में हस्तक्षेप न करने और अलग रहने का विकल्प है। उन्होंने अच्छी सलाह न मानने का विकल्प चुना।
राहुल गांधी ने यह सवाल ऐसे समय में किया है जब सरकार ने पहले ही भारतीय सेना के किसी भी विमान को खोने या फिर क्षति नहीं होने की सूचना दी है। इससे पहले पीआईबी के फैक्ट चेक में साफ कर दिया गया था कि विदेश मंत्री ने ऐसा कुछ भी स्वीकार नहीं किया है और प्रसारित दावों को भ्रामक बताया। पीआईबी ने एक्स पर कहा, "सोशल मीडिया पोस्ट में विदेश मंत्री एस. जयशंकर के बयान से गलत तरीके से यह दिखाया गया है कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से पहले पाकिस्तान को सूचित किया था। विदेश मंत्री को गलत तरीके से उद्धृत किया जा रहा है और उन्होंने यह बयान नहीं दिया है।"
Created On :   17 May 2025 7:04 PM IST