MP Ministers controversial statement: 'अपने लोगों को बचाने में लगी भाजपा...किसी पर नहीं की कार्रवाई', यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने BJP आलाकमान पर साधा निशाना

- मध्यप्रदेश के मंत्री ने कर्नल सोफिया चौधरी को लेकर दिया विवादित बयान
- सपा सांसद ने विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी
- यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने बयानों पर दी प्रतिक्रिया
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार में मंत्री जगदीश देवड़ा और विजय शाह के सेना पर दिए विवादित बयानों को लेकर सूबे और देश की सियासत गरमाई हुई है। उत्तरप्रदेश कांग्रेस प्रमुख अजय राय ने इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि सेना के खिलाफ इतनी आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नेताओं पर बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।
एमपी के मंत्री विजय शाह के बयान पर अजय राय ने कहा, "अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। पूरी तरीके से ये केवल और केवल अपने लोगों को बचा रहे हैं। अभी तक ना विजय शाह पर कार्रवाई हुई ना मध्य प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पर कार्रवाई हुई। ये दोनों को बरखास्त कर मुकदमा कायम करना चाहिए।"
इसके अलावा समाजवादी पार्टी के सांसद रामगोपाल यादव के विंग कमांडर व्योमिका सिंह पर दिए हालिया बयान पर उन्होंने कहा, "सेना के खिलाफ किसी को बोलने का हक नहीं। सेना देश के लिए लड़ती है, ये भारतीय सेना है, ये जातिवादी सेना नहीं है। सभी को सेना का सम्मान करना चाहिए। सेना हमारे लिए सीमा पर खड़ी है। सेना देश की रक्षा के लिए सीमा पर खड़ी है। हर वर्ग, जाति और धर्म के लोग सेना में हैं।"
क्या था मंत्री विजय शाह का बयान?
मध्यप्रदेश के महू जिले के रायकुंडा गांव में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, 'उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर बदला ले सकते हैं।' उन्होंने आगे कहा, 'मोदी जी ने कहा था कि घर में घुसकर मारूंगा। जमीन के अंदर कर दूंगा। आतंकवादी तीन मंजिला घर में बैठे थे। बड़े बम से छत उड़ाई, फिर बीच की छत उड़ाई और अंदर जाकर उनके परिवार की ऐसी की तैसी कर दी। यह 56 इंच का सीना वाला ही कर सकता है।'
क्या था रामगोपाल यादव का बयान?
सपा सांसद ने मुरादाबाद में एक कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए विंग कमांडर व्योमिका सिंह की जाति पर बात करते हुए कहा कि वह हरियाणा की...हैं और ऑपरेशन सिंदूर में सेना के अधिकारियों की जाति बताई। इसके साथ उन्होंने कहा, "असली लड़ाई PDA (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) ने लड़ी है।"
Created On :   17 May 2025 1:43 AM IST