Sanjay Nirupam Reaction: 'सनातन नहीं होता तो जितेंद्र कब का जितुद्दीन हो गए होते', एनसीपी नेता जितेंद्र आव्हाड के सनातन धर्म वाले बयान पर संजय निरुपम का कड़ा पलटवार

- एनसीपी नेता जितेंद्र ने सनातन धर्म पर दिया बयान
- शिवसेा नेता संजय निरुपम ने बयान पर दी प्रतिक्रिया
- संजय निरुपम ने कहा कि, सनातन ना होता तो सऊदी बन चुका होता देश
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के विधायक जितेंद्र आव्हाड की तरफ से सनातन धर्म को लेकर बयान सामने आया है। इसके बाद से ही सियासत में गर्मा-गर्मी का माहौल देखने को मिलरहा है। इसको लेकर ही शिवसेना (शिंदे गुट) के वरिष्ठ नेता संजय निरुपम ने प्रतिक्रिया दी है। संजय निरुपम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है कि, अगर सनातन धर्म नहीं होता तो आज जितेंद्र जितुद्दीन हो गए होते।
संजय निरुपम ने कहा है कि, 'राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता जितेंद्र अव्हाड ने सनातन धर्म को बदनाम करने के लिए खूब सारी फर्जी कहानियां सुनाई है। यह बताना भूल गए कि अगर सनातन धर्म नहीं होता तो वे अब तक सचमुच जित्तुद्दीन हो जाते। सनातन का सबसे बड़ा उपकार यह है कि भारत की सभ्यता, संस्कृति और परंपराओं को पिछले हजारों वर्षों में किसी ने बचाया है तो वह सनातनी हैं। अगर सनातनी नहीं होते तो यह देश कब का सऊदी अरब बन जाता। ऐसे सनातन धर्म को आतंकवादी कहना अहसान फरामोशी है।'
जितेंद्र आव्हाड ने क्या कहा था?
शनिवार को एक कार्यक्रम में जितेंद्र आव्हाड ने कहा था कि, सनातन धर्म जैसी कोई भी चीज नहीं होती है। इसका कोई भी अस्तित्व नहीं है। ये सिर्फ एक विचारधारा है, जिसने भारत को बर्बाद करके रख दिया है। जितेंद्र ने आगे कहा कि, 'हम हिंदू धर्म के अनुनायी हैं, ना कि किसी तथाकथित सनातन धर्म के।'
Created On :   3 Aug 2025 3:48 PM IST