Mani Shankar Aiyar: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मणिशंकर अय्यर की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-'हम ही चिल्लाकर बता रहे हैं लेकिन दुनिया..'

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर मणिशंकर अय्यर की तीखी प्रतिक्रिया आई सामने, कहा-हम ही चिल्लाकर बता रहे हैं लेकिन दुनिया..
  • मणि शंकर ने पहलगाम हमले पर दी तीखी प्रतिक्रिया
  • प्रतिक्रिया पर सियासी हलचल
  • किसी भी देश ने पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया- मणि शंकर अय्यर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने पहलगाम हमले को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है। साथ ही उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा है कि, 33 देशों में ऑल पार्टी डेलीगेशन भेजे गए थे, जिसमें से किसी ने भी पाकिस्तान को दोषी नहीं ठहराया है। संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को लेकर कुछ भी नहीं कहा है। सिर्फ हम ही चिल्ला-चिल्लाकर पाकिस्तान को जिम्मेदार बता रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि, हम ये साबित नहीं कर पाए हैं कि पहलगाम हमला करवाने वाली कौन सी आतंकी एजेंसी थी। सिर्फ हम ही पाकिस्तान को दोषी बता रहे हैं लेकिन कोई इस बात को गंभीरता से नहीं ले रहा है।

मणि शंकर अय्यर ने क्या कहा?

मणि शंकर अय्यर का कहना है कि, हमारे सांसद पहलगाम हमले को लेकर पाकिस्तान का पर्दाफाश करने के लिए देश के अलग-अलग कोनों में गए, लेकिन किसी ने भी हमारी बात का भरोसा नहीं किया। सिर्फ हम ही हैं जो छाती पीट-पीटकर कह रहे हैं कि हाय-हाय पाकिस्तान जिम्मेदार है। लेकिन कोई भी मान नहीं रहा है। यहां तक कि संयुक्त राष्ट्र और अमेरिका ने भी पाकिस्तान को जिम्मेदार नहीं ठहराया है। कोई नहीं मान रहा है हमारी बात क्योंकि हमारे पास कोई ठोस सबूत नहीं है।

22 अप्रैल को हुआ था पहलगाम हमला

बता दें, जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को आतंकी हमला हुआ था, जिसने सभी को हिलाकर रख दिया था। इस घटना में आतंकियों ने सभी पर्यटकों को निशाना बनाते हुए उनसे उनका धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया है। इस हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी।

Created On :   3 Aug 2025 2:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story