उत्तरप्रदेश: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जलभराव को लेकर बीजेपी की योगी सरकार पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने जलभराव को लेकर बीजेपी की योगी सरकार पर साधा निशाना, भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी
  • भारी बारिश से सड़क बनी तालाब
  • 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला-अखिलेश
  • इससे पहले गोरखपुर फिर आगरा में जलभराव को लेकर सवाल उठाए थे

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारी बारिश से उत्तरप्रदेश के कई इलाकों के जलमग्न होने पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बीजेपी की योगी सरकार पर निशाना साधते हुए जलभराव की तस्वीर साझा की है। सपा चीफ ने कहा कि भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी, भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है। जलभराव की समस्या को उठाते हुए बाल योगी के एक और वीडियो को अपने फेसबुक अकाउंट से साझा करते हुए लिखा है- ये भी गोरखपुर नहीं है, ये है भारत की पर्यटन राजधानी स्मार्ट सिटी आगरा! ये तालाब नहीं, सड़क पर जलभराव है।

सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा प्रयागराज में 20 हज़ार करोड़ खर्च करने के बाद प्रयागवासियों को जलभराव के सिवा और क्या मिला? भ्रष्टाचार के गहरे गड्ढों में भरा पानी भाजपाई घपलों-घोटालों के गोरखधंधे का भंडाफोड़ कर रहा है। स्मार्ट सिटी की संकल्पना पर पानी फेरने वाले भाजपाई अपनी-अपनी नाव लेकर कहां गायब हो गये हैं।

अखिलेश यादव शिक्षा, नौकरी और रोजगार को लेकर योगी सरकार पर निशाना साध चुके है। कई मौको पर यादव ने कहा भाजपा की डबल इंजन की सरकार हर मोर्चे पर फेल है। आपको बता दें भारी बारिश से जल भराव के कारण रहवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सपा प्रमुख योगी सरकार को घेरने में लगे हुए हैं। पूर्व सीएम यादव ने इससे पहले गोरखपुर फिर आगरा में जलभराव को लेकर सवाल उठाए थे।

Created On :   3 Aug 2025 1:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story