राजनीति: अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, बंगाल के हालात की दी जानकारी

अमित शाह से मिले सुवेंदु अधिकारी, बंगाल के हालात की दी जानकारी
  • पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्य विधान सभा में नेता विपक्ष हैं सुवेंदु अधिकारी
  • भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ बंगाल में मोर्चा खोल रखा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल भाजपा के दिग्गज नेता एवं राज्य विधान सभा में नेता विपक्ष सुवेंदु अधिकारी ने मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की।

हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मुलाकात को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है लेकिन सूत्रों की मानें तो इस मुलाकात के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने अमित शाह को राज्य के राजनीतिक हालात, राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति और केंद्रीय योजनाओं में कथित तौर पर बड़े पैमाने पर किए जा रहे भ्रष्टाचार से अवगत कराया।

सुवेंदु अधिकारी भाजपा राष्ट्रीय मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इन आरोपों का खुलासा भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि, पश्चिम बंगाल सरकार के मनरेगा और आवास योजना की निधि के बकाये की मांग को लेकर तृणमूल कांग्रेस द्वारा देश की राजधानी दिल्ली में किए जा रहे विरोध प्रदर्शन को ड्रामा, सर्कस और भ्रष्टाचार के मामलों से लोगों का ध्यान भटकाने की कोशिश का आरोप लगाते हुए भाजपा ने तृणमूल कांग्रेस और ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है।

(आईएएनएस)

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 Oct 2023 6:50 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story