Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव के 'सूत्र के मूत्र' वाले बयान पर गरमाई सियासत, बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- 'हम उनके बयान को कचरा...'

- तेजस्वी यादव के बयान पर बवाल
- बीजेपी ने आरजेडी नेता की शिक्षा पर उठाए सवाल
- राहुल गांधी से की तुलना
डिजिटल डेस्क, पटना। पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के एक बयान के बाद सियासत गरमा गई है। भाजपा नेता निखिल आनंद ने उनके एक बयान का पलटवार करते हुए कहा तेजस्वी यादव सूत्र को मूत्र बता रहे हैं तो हम भी तेजस्वी के ज्ञान को कचरा मानते हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने आधिकारिक तौर पर अधिक शिक्षा नहीं ली है।
सोमवार को बीजेपी नेता ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा, "तेजस्वी यादव सूत्र को मूत्र मानते हैं तो हम भी तेजस्वी यादव के ज्ञान को कचरा मानते हैं। तेजस्वी से ऐसी जुबानी चूक इसलिए संभव है क्योंकि उन्होंने आधिकारिक तौर पर ज्यादा शिक्षा प्राप्त नहीं की है तो शब्दकोश सीमित हैं और किसी भी विषय पर ज्यादा बोलेंगे या ज्ञान झाड़ने की कोशिश करेंगे तो पोल खुलनी तय है।"
राहुल गांधी और तेजस्वी बराबर
निखिल आनंद ने आगे कहा, "अब मनोज झा से मिले उधार के मौखिक-लिखित ज्ञान से तेजस्वी कब तक खुद को ज्ञानी साबित करते रहेंगे। देर सवेर तो उनकी पोल तो खुलनी ही थी। राहुल गांधी ने भी समय के अंतराल में बहुत सारे ट्यूशन किए हैं जो अधकचरा बनकर समय-समय पर परिलक्षित होता रहता है। ज्ञान के मामले में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव एक ही बराबर वाली प्रकृति-प्रवृत्ति के और एक ही सिक्के के दो पहलू हैं।"
तेजस्वी के इस बयान का भाजपा ने किया पलटवार
तेजस्वी यादव बीते रविवार को बिहार में बढ़ती अपराधिक घटनाओं को लेकर बीजेपी और नीतीश सरकार पर हमलावर हुए। इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई। जिसमें उन्होंने कहा कि जो लोग बिना किसी सच्चाई के सूत्रों के जरिए अफवाह फैलाते हैं, वे मूत्र के समान वेस्टेज हैं। उन्होंने एक बार फिर कुछ भाजपा नेताओं और बाबाओं के मूत्र पीने के दावों पर भी कटाक्षा किया।
Created On :   14 July 2025 8:18 PM IST