बिहार विधानसभा चुनाव 2025: तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के सरकारी नौकरी और रोजगार देने के दावे को बताया खोखला, कहा - इनके पास कोई रोडमैप और विजन नहीं है

तेजस्वी यादव ने CM नीतीश कुमार के सरकारी नौकरी और रोजगार देने के दावे को बताया खोखला, कहा - इनके पास कोई रोडमैप और विजन नहीं है
  • बिहार में इस साल होने है विधानसभा चुनाव
  • तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना
  • रोजगार से लेकर कानून व्यवस्था के मुद्दे पर जमकर घेरा

डिजिटल डेस्क, पटना। बिहार में इस साल के अंत से पहले विधानसभा चुनाव का आगाज होने वाला है। इसके लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि, इससे पहले राज्य में सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग भी एक दूसर पर जमकर हमलावर है। हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अपने राज्य के 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी और 39 लोगों को रोजगार देने पर खुशी जाहिर की है। हालाकिं, सीएम नीतीश के इस पोस्ट पर नेता प्रतिपक्ष और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तीखा हमला बोला है।

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश को रोजगार और कानून व्यवस्था पर जमकर घेरा है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के X पोस्ट पर RJD नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "नीतीश कुमार जी वही व्यक्ति हैं जो हमारे 10 लाख नौकरी की बात कर कह रहे थे कि कहां से होगा असंभव है। हम भाजपा के लोगों से पूछना चाहते हैं कि वित्त मंत्री ने कहा था कि 19 लाख रोजगार दिलाएंगे। कहां है रोजगार? क्यों बिहार में पलायन सबसे ज्यादा है? क्यों शिक्षा चिकित्सा के लिए लोग बाहर जाते हैं? क्यों नौकरी मजदूरी के लिए लोग बाहर जा रहे हैं?ये नकलची सरकार है इनके पास कोई रोडमैप और विजन नहीं है।"

कानून व्यवस्था के मुद्दे पर भी घेरा

इसके बाद तेजस्वी यादव ने बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर कहा, "रोज शिक्षकों, नेताओं, व्यापारियों की हत्या हो रही है। बिहार में लोगों को घर से निकलने में अब डर लग रहा है। घर के बाहर खेमका जी को गोली मारी गई। ये सरकार अपराधियों को संरक्षण देने वाली सरकार है।"

Created On :   13 July 2025 11:20 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story