केजरीवाल बताएं पिछले 9 साल में कितना पैसा प्रचार पर खर्च किया : गौतम गंभीर

केजरीवाल बताएं पिछले 9 साल में कितना पैसा प्रचार पर खर्च किया : गौतम गंभीर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में बाढ़ के हालात को लेकर केजरीवाल सरकार पर सवाल खड़ा करते हुए भाजपा सांसद ने पूछा, ''दिल्ली के मुख्यमंत्री को यह बताना चाहिए कि पिछले 9 सालों के दौरान उन्होंने अपने प्रचार पर कितना पैसा खर्च किया और दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर कितना पैसा खर्च किया।''

भाजपा सासंद गौतम गंभीर ने आगे कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आज बेनकाब हो गए हैं। उन्होंने पिछले 9 साल में दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया। अब केजरीवाल के मंत्री कहते हैं कि हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी पानी भरा हुआ है, लेकिन क्या उन्होंने कभी दिल्ली के लिहाज से उत्तर प्रदेश की जनसंख्या देखी है। दिल्ली के आज के हालात के लिए केजरीवाल सरकार के रवैये, फ्रीबीज़ और वोटबैंक की राजनीति को जिम्मेदार बताते हुए गंभीर ने कहा कि दिल्ली की आज जो हालत हो गई है वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। केजरीवाल सरकार ने पिछले 9 साल के कार्यकाल में एक रुपया भी दिल्ली के इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च नहीं किया है।

भाजपा सांसद ने दिल्ली के सीएम को उनके वादे की याद दिलाते हुए कहा कि केजरीवाल छोटी सी दिल्ली को वर्ल्ड क्लास नहीं बना पाए, जबकि उन्होंने दिल्ली को लंदन, पेरिस, सिंगापुर बनाने का वादा किया था। पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने आज दिल्ली में लोहे के ब्रिज के पास बाढ़ के हालात का जायजा लिया। यमुना नदी में ज्यादा बाढ़ आने से यमुना पर बने हुए लोहे के पुल के पास एक गौशाला में लगभग 400 गाय पानी में फंस गई थी। गंभीर ने वहां पहुंचकर गायों को रेस्क्यू ऑपरेशन करवाया। एनडीआरएफ की टीम ने मोटर वोट के द्वारा गायों को पानी में से निकाल कर सुरक्षित जगह पर पहुंचाने का काम किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   15 July 2023 3:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story