महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू

महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों में हिंसक झड़प, धारा 144 लागू
महाराष्ट्र

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। महाराष्ट्र के अकोला में दो गुटों में शनिवार देर रात झड़प हो गई। अकोला के पुराना शहर थाना क्षेत्र में मामूली विवाद को लेकर दो गुटों में हिंसक झड़प हो गई। पुलिस अधीक्षक अकोला ने मीडिया को जानकारी दी कि हिंसक भीड़ ने कुछ वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। जिला प्रशासन ने पूरे शहर में धारा 144 लागू कर दी है।

हिंसक झड़प के पीछे की वजह इंस्टाग्राम पर विवादित पोस्ट बताया जा रहा है। पोस्टर को लेकर कई लोग समूह में आकर पुलिस थाने शिकायत कराने पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, इसी दौरान भीड़ बेकाबू हो गई और जमकर पथराव करने लगी, और गाड़ियों में आग लगा दी। इस हिंसक झड़प में एक की मौत और तीन लोग घायल बताए जा रहे है जिसमें एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।

Created On :   14 May 2023 8:18 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story