पनीर स्पेशल: स्टार्टर मेन्यू में कुछ नया ऐड करना चाहते हैं तो ट्राई करें ये रेसिपी, पार्टी के मेन्यू में जान डाल देगा अफगानी पनीर टिक्का

  • स्टार्टर्स पार्टियों की जान होते हैं और पनीर टिक्का इसमें चार चांद लगा सकता है
  • इसे बनाना बेहद आसान है और बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी यह डिश काफी पसंद आती है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। घर में कोई पार्टी थ्रो कर रहे हैं और मेन्यू में कुछ नया और डिफरेंट शामिल करना चाहते हैं तो अफगानी पनीर टिक्का एक अच्छा ऑप्शन है। इसे बनाना बेहद आसान है और बच्चों के साथ-साथ बड़ो को भी यह डिश काफी पसंद आती है। स्टार्टर्स पार्टियों की जान होते हैं और पनीर टिक्का इसमें चार चांद लगा सकता है। इस रेसिपी की मदद से आप बिना तंदूर के भी अफगानी पनीर टिक्का घर पर बहुत आसानी से बना सकते हैं। इस रेसिपी में गैस के अलावा एयर फ्राइर में भी परफेक्ट टिक्का बनाने का तरीका बताया गया है। बिना तंदूर के भी आप टिक्के में स्मोकी फ्लेवर ला सकते हैं। इसके लिए आपको तैयार मैरिनेशन को कोयले की मदद लेनी होगी। कोयले के टुकड़े को गर्म करके एक कटोरी में रखकर उस पर एक चम्मच घी डाल दें। इस कटोरी को मैरिनेशन बाउल में डालकर दो से तीन मिनट तक ढक दें।

सामग्री -

दही - 200 ग्राम

सरसों का तेल - 1 चम्मच

15 काजू का पेस्ट

ताजा क्रीम - 2 बड़े चम्मच

अदरक लहसुन और हरी मिर्च का पेस्ट

लहसून - 6

अदरक - 1/2 इंच

हरी मिर्च - 2

पाउडर मसाले

धनिया पाउडर - 1 चम्मच

जीरा पाउडर - 1/2 छोटा चम्मच

चाट मसाला - 1/2 चम्मच

काला नमक - 1/4 छोटा चम्मच

सफेद मिर्च पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

भुनी हुई कसूरी मेथी का पाउडर - 1/4 छोटा चम्मच

गरम मसाला - 1/4 चम्मच

नमक स्वादानुसार

कोयला

घी

पनीर - 500 ग्राम

शिमला मिर्च - आवश्यकतानुसार (टुकड़े किये हुए)

प्याज - आवश्यकतानुसार

वीडियो क्रेडिट - Your Food Lab

Created On :   28 Oct 2023 3:13 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story