बारिश के दिनों में शाम के नाश्ते में खाएं पालक के टेस्टी और कुरकुरे पकौड़े, बनाएं इस आसान रेसिपी के साथ

  • मानसून स्पेशल पालक के पकौड़े
  • टेस्टी और कुरकुरा नाश्ता पकौड़ा
  • बनाए इस आसान रेसिपी के साथ

डिजिटल डेस्क, भोपाल। इन दिनों पूरे देश में मानसून अपना असर दिखा रहा है, दिन भर कभी बारिश तो कभी धूप की वजह से अक्सर शाम बेहद सुहाना होता है। इस रिमझिम बारिश के मौसम में शाम के नास्ते के रूप में पकौड़े सबसे पसंदीदा आइटम हैं। इस मौसम में आलू, पनीर और पालक जैसे ना जाने कितने प्रकार के पकौड़े घर पर बड़ी ही आसानी से बनाए जा सकते हैं। आज हम आपको बेहद ही टेस्टी और कुरकुरे पालक के पकौड़े की रेसिपी बताने वाले हैं। जिसे आप बड़ी ही आसानी से अपने घर पर बनाकर खुद खाने के अलावा अपने परिवार को भी खिला सकते हैं।

सामग्री

  • 10-12 पालक के पत्ते
  • 1 कप बेसन
  • ¼ छोटा चम्मच अजवाइन
  • ¼ छोटा चम्मच हल्दी पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
  • ¼ छोटा चम्मच हींग
  • नमक स्वाद अनुसार
  • डीप फ्राई करने के लिए तेल
  • परोसने के लिए पसंदीदा चटनी

वीडियो क्रेडिट- Easy Home Tips

Created On :   21 July 2023 4:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story