क्रिसमस स्पेशल: क्रिसमस पर करने वाली हैं हाउस पार्टी तो बच्चों के लिए तैयार करें कुकीज, इस आसान रेसिपी से
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। साल का सबसे बड़ा आखिरी त्योहार क्रिसमस कुछ ही दिन में आने वाला है। इस त्यौहार की तैयारी लोग कई-कई दिन पहले से करने लगते हैं। क्रिसमस डे के दिन स्कूलों में क्रिसमस ट्री सजाए जाते हैं। इसके साथ ही जगह-जगह पर पार्टी का आयोजन होता है। बहुत से लोग अपने-अपने घरों में भी बच्चों और रिश्तेदारों को बुलाकर क्रिसमस डे की पार्टी का आयोजन करते हैं। पार्टी के लिए स्नैक्स तैयार करना सबसे बड़ा काम होता है। ऐसे में आज हम आपको बच्चों के लिए क्रिसमस स्पेशल कुकीज बनाना बताएंगे।
सामग्री-
1 कप मैदा
1 कप आटा
½ छोटा चम्मच बेकिंग सोडा
1 चम्मच बेकिंग पाउडर
¼ छोटा चम्मच दालचीनी
¼ छोटा चम्मच अदरक पाउडर
⅛ छोटा चम्मच पिसी हुई लौंग
½ कप नरम मक्खन
½ कप ब्राउन शुगर
¼ कप गुड़
1 चम्मच संतरे का छिलका
1 चम्मच वेनिला
3 + ½ बड़े चम्मच गर्म दूध
वीडियो क्रेडिट- Bake With Shivesh
Created On :   15 Dec 2023 5:54 PM IST