रेसिपी: घर पर बनाएं हलवाई स्टाइल स्वादिष्ट मलाई गुलाब जामुन, इतना सॉफ्ट कि मुंह में जाते ही जाएगा घुल

  • घर पर बनाएं कुछ मीठा
  • कुछ ही देर में तैयार हो जाएगा मलाई गुलाब जामुन
  • परिवार को करें खुश

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मीठे का नाम सुनते ही गुलाब जामुन सबसे पहले मन में आता है। इसमें इतनी चाशनी होती है कि मुंह में जाते ही घुल जाता है। वैसे कई लोगों को एक शिकायत होती है कि उनसे बाजार जैसा गुलाब जामुन नहींं बनता। लेकिन अब इसकी चिंता करने की बिलकुल जरूरत नहीं है। आज हम आपके लिए गुलाब जामुन बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं। ये कोई साधारण गुलाबजामुन नहीं बल्कि मलाई गुलाब जामुन है। इसे बनाना बेहद आसान है। तो चलिए जानते हैं मलाई गुलाब जामुन बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

इंस्टेंट मलाई गुलाब जामुन बनाने के लिए सामग्री

चीनी - 1.5 कप

पानी - 1.5 कप

इलायची - 2 फली

केसर स्ट्रैंड - 1 चुटकी

ब्रेड - 8 पीस

गर्म दूध - 5 बड़े चम्मच

सूखा नारियल - 1/2 कप

चीनी पाउडर - 1 बड़ा चम्मच

दूध पाउडर / काजू पाउडर - 2 बड़े चम्मच

दूध मलाई - 2 बड़े चम्मच

दूध - 2 बड़े चम्मच

इलायची पाउडर - 1/4 चम्मच

घी - 1 चम्मच

तलने के लिए तेल

क्रेडिट- CookwithParul

Created On :   18 May 2025 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story