रेसिपी: बेर फल से बनाएं स्वादिष्ट बेर चटनी, इस आसान रेसिपी से

  • बेर फल से बनाएं स्वादिष्ट बेर चटनी
  • इस आसान रेसिपी से बेर चटनी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। बेर खाना भला किसे पसंद नहीं होगा। आम और संतरा की तरह यह भी एक मौसमी फल है, जो सिर्फ सर्दियों में दिसंबर से लेकर मार्च तक ही मिलता है। बेर खाने में स्वादिष्ट होने के साथ-साथ सेहत के लिए भी इसके कई फायदे हैं। बेर के फल को साधारण खाने के साथ-साथ इससे कई तरह की रेसिपीज भी बनाई जाती है। मार्केट में आपको खट्टे से लेकर मीठे और छोटे से लेकर बड़े तक कई वैरायटी मिल जाएगी। ऐसे में आज हम आपको बेर की स्वादिष्ट बेर चटनी बनाना बताएंगे जोकि खाने में बेहद ही शानदार लगती है।

यह भी पढ़े -घर के नाश्ते में ट्राई करें क्रिस्पी बेसन आलू की स्वादिष्ट रेसिपी, जानिए इसे बनाने की आसान विधि

इन चीजों से तैयार करे बेर की चटनी

बेर 300 ग्राम

लहसुन 1 पोर्ट

काली मिर्च 10 दाने

हरी मिर्च 6 पीस

काला नमक स्वाद अनुसार

थोड़ी सी सरसों तेल

वीडियो क्रेडिट- Maya ki kitchen

यह भी पढ़े -नाश्ते में झटपट बनाए सुजी का सफेद ढोकला, यहां जानिए पूरी रेसिपी

Created On :   15 Feb 2024 6:48 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story