रेसिपी: बेहद ही आसान तरीके से सुबह नाश्ते में बनाएं मूंग दाल के चीले, जानें रेसिपी बनाने का तरीका

  • परिवार के सदस्य करेंगे आपकी तारीफ

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह के वक्त अच्छे से नाश्ता करना चाहिए। इससे ना सिर्फ दिन भर पेट भरा रहता है, साथ ही में शरीर स्वस्थ भी रहता है लेकिन स्कूल, कॉलेज, ऑफिस या किसी अन्य काम पर जाने वालों के पास इतना समय नहीं होता कि वो अच्छे से नाश्ता कर पाएं। ऐसे में लोगों को हेल्दी नाश्ता करने की सलाह दी जाती है। अक्सर लोगों को ये समझ नहीं आता कि वो नाश्ते में ऐसा क्या बनाएं, जो जल्दी बन भी जाए और हेल्दी भी हो। इसलिए आज हम आपको मूंग की दाल के चीले बनाना बताएंगे।

सामग्री:-

अदरक कटा हुआ

2 हरी मिर्च, कटी हुई

मूंग दाल, धोकर भिगोई हुई

आवश्यकतानुसार पानी

नमक स्वाद अनुसार

हल्दी पाउडर

लाल मिर्च पाउडर

चिकनाई के लिए तेल

धनिए के पत्ते

वीडियो क्रेडिट- Swaad Anusaar

Created On :   10 Feb 2024 6:55 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story