रेसिपी: अब घर के बने मिल्क केक से कराएं मेहमानों का मुंह मीठा, कुछ इस तरह बनाएं मुंह में रखते ही घुल जाने वाली मिठाई

  • बाहर से मिठाई लाना करें बंद
  • अब घर पर ही बना पाएंगे बाजार जैसी मिठाई
  • मेहमानों को भी जरूर टेस्ट कराएं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ज्यादातर लोगों के घरों में मेहमानों के लिए हमेशा मिठाई रखी होती है। हम अक्सर बाहर से ही खरीद के मिठाई लाते हैं लेकिन क्या कभी आपने सोचा है उस बनाने में कितनी सफाई रखी जाती है? कई बार तो मिठाइयों पर कीड़े चलते हुए देखे जाते हैं। इसलिए क्यों न घर पर ही मिठाई बनाई जाए? आज हम आपके लिए मिल्क केक बनाने की परफेक्ट रेसिपी लेकर आए हैं। इसे बनाना बेहद आसान है और ये मुंह में रखते ही खुल जाती है। तो चलिए जानते हैं मिल्क केक बनाने के लिए किन-किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

मिल्क केब बनाने के लिए सामग्री

Water (पानी) - 1.5 Cup

Milk Powder (दूध का पाउडर) - 2 Cup

Lemon Juice (नींबू का रस) - 2 Tsp

Sugar (चीनी) - 1/2 Cup

Ghee (घी) - 3 Tbsp

Pistachio (पिस्ता) - Some

Butter Paper (बटर पेपर)

क्रेडिट- Masala Kitchen

Created On :   15 May 2025 10:40 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story