कूक, शूट एंड विन कॉन्टेस्ट विनर: इनकी रेसिपीज ने जीता दर्शकों का दिल

bhaskarhindi Cook, Shoot and Win Contest, know the name of Winners
कूक, शूट एंड विन कॉन्टेस्ट विनर: इनकी रेसिपीज ने जीता दर्शकों का दिल
कूक, शूट एंड विन कॉन्टेस्ट विनर: इनकी रेसिपीज ने जीता दर्शकों का दिल
हाईलाइट
  • कारिया फातिमा शेख
  • वर्धा- शीर खुरमा (फर्स्ट)
  • माधवी सुखदानी
  • सतना- एगलेस खजूर कप केक (थर्ड)
  • विद्या धुले
  • भंडारा- अप्पे (सेकेंड) 

डिजिटल डेस्क। bhaskarhindi.com के जरिए आयोजित कराए गए कूक, शूट एंड विन कॉन्टेस्ट के विनर घोषित कर दिए गए हैं। इस कॉन्टेस्ट में शामिल सभी प्रतिभागियों का हम आभार व्यक्त करते हैं। इस कॉन्टेस्ट को सफल बनाने में आप सभी के सहयोग की हम सराहना करते हैं। कॉन्टेस्ट में भेजे गए सभी रेसिपीज के वीडियोज को दर्शकों ने खूब पसंद किया, लेकिन हमें तो सबसे बेहतरीन तीन डिशेज को चुनना था। वो भी उन तीन रेसिपीज को जिन्हें सबसे ज्यादा पसंद किया गया है। आपको बता दें हमने सबसे व्यूज वाली डिशेज को चुना है। जिनमें पहला स्थान कॉन्टेस्ट की सबसे छोटी पार्टीसिपेंट कारिया फातिमा शेख को फर्स्ट प्राइज दिया गया है। 

 

 

 

Created On :   13 Sept 2018 11:50 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story