बच्चों को खूब आएगा पसंद, घर पर 6 दिन बनाएं यह 6 हेल्दी और टेस्टी नाश्ता
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सुबह का नाश्ता काफी खास होता है, यह आपके चेहरे पर मुस्कान भी ला सकता है तो कभी आपका मूड ऑफ भी कर सकता है। हर किसी को रोज-रोज एक ही चीज खाना पसंद नहीं होता, बच्चें हो या बूढ़े नाश्ते में कुछ खास ट्राई करना हर किसी को अच्छा लगता है। क्या आप भी रोज एक अलग नाश्ता बनाने को लेकर परेशान होते है? अगर हां तो आज हम आपकी मुश्किल आसान करने जा रहे हैं। हम आपको बताएंगे कि कैसे सप्ताह में 6 दिन आप 6 अलग नाश्ता तैयार कर सकते हैं वो भी बिना किसी परेशानी। 6 अलग नाश्ते की रेसिपी जानने के लिए देखिए Kabita"s Kitchen का यह वीडियो।
वीडियो क्रेडिट - Kabita"s Kitchen
सामग्री
1. अप्पे की सामग्री
सूजी – 1 कप
दही – ½ कप
पानी – ½ कप
प्याज – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
गाजार - 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून बारिक कटा हुआ
ईनो – ¼ टेबल टी स्पून
2. ब्रेड पोहा सामग्री
ब्रेड – 5 स्लाइस
प्याज – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून बारिक कटा हुआ
टमाटर - 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
नींबू का रस – 1 टेबल स्पून
3. पास्ता सामग्री
हरी मिर्च - 1 टेबल स्पून
प्याज – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
टमाटर - 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
शिमला मिर्च - 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
चीज - 3 टेबल स्पून
धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून बारिक कटा हुआ
4. बेसन टोस्ट सामग्री
बेसन – 1 कप
ब्रेड – 5 स्लाइस
लाल मिर्च पॉउडर – ¼ टेबल स्पून
हरी मिर्च - 1 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
प्याज – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
गाजर - 3 टेबल स्पून, बारिक घिसा हुआ
गरम मशाला पॉउडर – 1 टेबल स्पून
5. पनीर भुर्जी सामग्री
पनीर – 250 ग्राम
प्याज – 3 टेबल स्पून, बारिक कटा हुआ
गाजर - 3 टेबल स्पून, बारिक घिसा हुआ
जीरा – 1 टी स्पून
हरा मटर - 3 टेबल स्पून
टमाटर - 3 टेबल स्पून, बारिक घिसा हुआ
गरम मशाला पॉउडर – 1 टेबल स्पून
चीज - 3 टेबल स्पून
धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून बारिक कटा हुआ
6. प्याज पराठा सामग्री
आटा – 1 कप
प्याज – 1 बारिक कटा हुआ
धनिया पत्ती – 1 टेबल स्पून बारिक कटा हुआ
नमक – स्वाद अनुसार
Created On :   16 Nov 2021 12:40 PM IST