रेसिपी - एगलेस खजूर कप केक
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रेसिपी - एगलेस खजूर कप केक्स
- 100 ग्राम मैदा
- 50 ग्राम बटर
- 1/4 कप मिल्कमेड
- 1 टीस्पून बेकिंग पाउडर
- 1/2 टीस्पून मीठा सोडा
- 3 टेबल स्पून पिसी हुई शक्कर
- 4 बूंद वेनिला एसेंस (अगर स्वाद पसंद हो तो ही इस्तेमाल करें)
- जरूरत के मुताबिक दूध
- 16 से 18 डेट्स (खजूर) (प्यूरी के लिए इन्हें 2 घंटे दूध में भिगो कर रख दें, पेस्ट बना लें)
- गार्निशिंग के लिए अखरोट और बदाम
एगलेस खजूर कप केक्स बनाने की विधि -
- सबसे पहले एक बड़े बाउल में मैदा लें। अब इसमें बेकिंग पाउडर और मीठा सोडा मिक्स करें।
- अब एक अलग बाउल में बटर, मिल्कमेड, पिसी हुई शक्कर और खजूर का पेस्ट एड करें और अच्छे से मिलाएं। मिक्स करने के लिए आप हैंड ग्राइंडर का इस्तेमाल करें या किसी विप्ड मशीन का।
- अब इस मिक्सचर में मैदे के साथ मिक्स हुए सारे ड्राय इनग्रीडिएंट्स को मिला दें और अच्छे से ग्राइंड कर लें।
- बटर को स्मूद (स्पून ड्रॉपिंग) बनाने के लिए दूध मिलाएं। दूध आधा से 1 कप के करीब ही इस्तेमाल करें या जितने में आपका बटर स्मूद हो जाए।
- अब मफिन्स ट्रे को बटर से ग्रीस कर लें और मैदे से डस्टिंग कर लें।
- मफिन्स ट्रे में मफिन बटर को फिल (भरे) करें। बटर को ओवर फ्लो होने तक ना भरें। नहीं तो पकने में दिक्कत आएगी।
- अब एक चम्मच को दूध में डीप करें और मफिन्स का टॉप उसी चम्मच से स्मूद करें। जिससे मफिन्स का टॉप शाइन करें।
- मफिन्स के उपर ड्राय फ्रूट्स (काजू, बादाम, अखरोट और पिस्ता ) से गार्निश करें।
- अब पहले अपने ऑवन को 220-230 डिग्री पर प्री हीट करें और 180 डिग्री पर मफिन्स को 20 से 25 तक बेक करें।
माधवी सुखदानी, सतना
Created On :   15 Jun 2018 1:19 PM IST