मानसून में खाएं टेस्टी तंदूरी भुट्टा! जानें इसकी आसान रेसिपी
डिजिटल डेस्क, भोपाल। मानसून का सीजन चल रहा है। ऐसे में सभी को शाम की चाय के साथ कुछ न कुछ खाने के लिए चाहिए होता है। इस मानसून में अगर आप कुछ टेस्टी खाना चाहते हैं तो हम आपको तंदूरी भुट्टे की रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। बरसात के मौसम में लोग कॉर्न को बहुत शौक से खाते हैं। अक्सर लोग कॉर्न को उबालकर उसके पकौड़े, कटलेट जैसे कई तरह के स्नैक्स बना कर खाते हैं।
ज्यादातर लोग बारिश के मौसम में गैस पर भुट्टे को भूनकर उसमें काला नमक और नींबू लगाकर खाना पसंद करते हैं। अगर आप इस तरह भुट्टा खा-खा कर बौर हो गए हैं, तो आप तंदूरी भुट्टे बना कर खा सकते हैं। आइए हम आपको तंदूरी भुट्टा बनाे के तरीके बताते हैं वो भी गैस पर। इस वीडियो को देखकर आप तंदूरी भुट्टे की रेसिपी फॉलो कर सकते हैं।
वीडियो क्रेडिट-Fiesta Food By Foram
Created On :   27 Aug 2022 3:14 PM IST