टमाटर प्याज की यह टेस्टी सब्जी, झटपट बनाएं, घर आए मेहमानों को खिलाएं
डिजिटल डेस्क, भोपाल। प्याज और टमाटर ऐसी चीज हैं जिसका इस्तेमाल किए बिना सब्जी का स्वाद नहीं आता हैं। लगभग हर डिश के लिए प्याज और टमाटर जरूर होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ प्याज और टमाटर की एक बेहद शानदार सब्जी बन सकती है। आप टमाटर और प्याज से एक टेस्टी रेसिपी बना सकते हैं। कई बार लोग एक तरह की सब्जी खाकर बोर हो जाते हैं। ऐसे में अगर आप कुछ अलग और जल्दी बनने वाली कोई सब्जी खाना चाहते हैं तो टमाटर प्याज की टेस्टी सब्जी बना सकते हैं।
इसको बनाने में कुछ मिनट ही लगते हैं। ये सब्जी रोटी और चावल दोनों के साथ ही बहुत टेस्टी लगती है। आप लंच और डिनर दोनों में इस सब्जी को सर्व कर सकते हैं। तो आप को टमाटर प्याज की सब्जी बनाने के आसान तरीके के बारे में बताते हैं। इसे बनाने में लगने वाली सामग्री के बारे में भी बताते हैं।
टमाटर प्याज सब्जी बनाने के लिए चाहिए यह चीजें-
प्याज
टमाटर
लाल मिर्च पाउडर
हल्दी पाउडर
धनिया पाउडर
गर्म मसाला पाउडर
राई
जीरा
नमक
तेल
हरा धनिया
अदरक लहसुन का पेस्ट
हरी मिर्च
वीडियो क्रेडिट-Suvidha Net Rasoi
Created On :   20 Aug 2022 6:12 PM IST