मात्र 10 मिनट में बनाए स्वादिष्ट डिजर्ट, जानें रेसिपी

फ्रूट एंड योगहर्ट पारफेट मात्र 10 मिनट में बनाए स्वादिष्ट डिजर्ट, जानें रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पारफेट (Parfait) एक बहुत ही पसंदीदा फ्रेंच डिजर्ट है जो न केवल फ्रूट्स और योगहर्ट की लेयर्स के साथ सुंदर दिखता है बल्कि उतना ही स्वादिष्ट भी है। इसे बनाने के लिए कुकिंग की जरूरत नहीं पड़ती है और यह 10 मिनट से भी कम समय में तैयार हो जाती है। 

इसे बनाने के लिए आपको बस दही, ग्रेनोला, अखरोट, पेकान और स्ट्रॉबेरी जैसी सामग्री चाहिए। फ्रूट एण्ड योगहर्ट पारफेट स्पेशल मौकों के लिए एक परफेक्ट ऑप्शन है। इसे नए साल की पार्टियों, डेट नाइट्स, ऐनीवर्सीज और ऐसे अन्य विशेष अवसरों पर परोसा जा सकता है। आप आम, ब्लूबेरी, स्ट्रॉबेरी, वेनिला आदि जैसे स्वादयुक्त दही का इस्तेमाल करके अपने स्वाद के अनुसार मिठाई को बना सकते हैं। बच्चे हों या बड़े, यह रेसिपी सभी को बहुत पसंद आएगी। 

सामग्री 

1 कप दही (Yoghurt)
-1+ कप रसभरी
-1 कप ब्लूबेरी
1/2 कप ओट्स
-1/2 कप ग्रेनोला

वीडियो क्रेडिट्स : SweetTreats
 

Created On :   30 Dec 2022 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story