गणपति जी को लगाएं सूजी के शीरे का भोग, ऐसे बनेगा बप्पा का मनपसंद प्रसाद

रेसिपी गणपति जी को लगाएं सूजी के शीरे का भोग, ऐसे बनेगा बप्पा का मनपसंद प्रसाद

डिजिटल डेस्क,भोपाल। पूरे भारत में मनाया जाने वाला त्योहार गणेश चतुर्थी की शुरुआत हो चुकी है। 10 दिनों तक चलने वाले इस त्योहार का हर भक्त बेसब्री से इंतजार करता है। बाजारों में सजाने के समान, कई प्रकार की मूर्तियां और तरह तरह की मिठाईयां सज चुकी हैं। लोगों ने अपने अपने घरों पर बप्पा को लाने के लिए तैयारियां शुरू कर दी हैं। आप भी अगर इस बार अपने घर पर बप्पा को लाने वाले हैं, तो इस बार आप बप्पा को सूजी के शीरे का भोग लगाएं। 


सूजी का शीरा बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
घी
सूजी
मेवा में काजू, पिस्ता, किशमिश और बादाम
पानी
चीनी
इलायची पाउडर
केसर
दूध
  वीडियो क्रेडिट-  -Kabita"s Kitchen

Created On :   30 Aug 2022 1:34 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story