इस नवरात्रि घर पर बनाएं, आलू का हलवा, यहां देखिए, आसान विधि

व्रत के लिए रेसिपी इस नवरात्रि घर पर बनाएं, आलू का हलवा, यहां देखिए, आसान विधि

डिजिटल डेस्क,मुंबई। सावन का महीना और गणेश चतुर्थी का त्यौहार निकल चुका है और जल्द ही नवरात्रि आने वाली है, जिसमें कई लोग व्रत रखने के बावजूद ऑफिस जाते है। ऐसे में आपको काम करते हुए भूख का एहसास तो जरुर होता होगा। इस बात में कोई शक नहीं कि आपको व्रत के दौरान एनर्जी की जरुरत पड़ती है। ताकि आप अपना ऑफिस वर्क अच्छे से पूरा कर पाएं। तो चलिए, ऐसी ही परिस्थितियों से निपटने के लिए हम लेकर आए है "आलू का हलवा" बनाने की आसान रेसिपी, जिसे खाकर आपको काफी समय तक भूख नहीं लगेगी और आप एनर्जेटिक भी फील करेंगे। तो देखिए, Kabita"s Kitchen का वीडियो।

वीडियो- Kabita"s Kitchen
आवश्यक सामाग्री

  • उबले आलू (छिले हुए) -5 (मध्यम)
  • पिसी चीनी - 4 टेबल स्पून (1/3 कप)
  • काजू-8 से 10 (आप अपनी पसंद के किसी भी सूखे मेवे का उपयोग कर सकते हैं)
  • इलाइची पाउडर (इलायची पाउडर) -1/3 चम्मच
  • घी -4 बड़े चम्मच

 

Created On :   23 Sept 2021 12:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story