लंच पर बनाइएं, दही वाले आलू की चटपटी सब्जी, घरवाले हो जाएंगे खुश

आसान रेसिपी लंच पर बनाइएं, दही वाले आलू की चटपटी सब्जी, घरवाले हो जाएंगे खुश

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। आज से नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है और ज्यादातर भारतीय महिलाएं इन दिनों व्रत रखती है। ऐसे में हम घर के बाकी सदस्यों के लिए कोई जल्दी बन जाने वाली रेसिपी की तलाश करते है। क्योंकि, व्रत में आपको एनर्जी की जरुरत होती है। तो, आज दोपहर लंच में बनाइएं, दही वाले आलू की सब्जी। इसे बनाना बिल्कुल आसान है और वक्त भी बहुत कम लगता है। तो, दही वाले आलू की सब्जी बनाने की रेसिपी जानने के लिए देखिए, Kabita"s Kitchen का ये वीडियो।

वीडियो- Kabita"s Kitchen
आवश्यक सामाग्री

  • उबले आलू - 500 ग्राम
  • दही/दही - 3 टेबल स्पून (बिना स्वाद के)
  • प्याज-2 (कटा हुआ)
  • हरी मिर्च-2
  • जीरा -1/2 छोटा चम्मच
  • हल्दी पाउडर-1.5 छोटा चम्मच
  • लाल मिर्च पाउडर-1.55 छोटा चम्मच
  • जीरा-1 बड़ा चम्मच
  • धनिया पाउडर- 1 छोटा चम्मच
  • गरम मसाला पाउडर-1 छोटा चम्मच
  • नमक स्वादअनुसार
  • धनिए के पत्ते
  • खाना पकाने का तेल - 5 बड़े चम्मच

 

Created On :   7 Oct 2021 9:57 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story