घर पर बचे हुए चावल से बनाएं, ये टेस्टी मंचूरियन, नहीं जरुरत पड़ेगी कॉर्नफ्लोर और चाइनीस सॉस की

रेसिपी घर पर बचे हुए चावल से बनाएं, ये टेस्टी मंचूरियन, नहीं जरुरत पड़ेगी कॉर्नफ्लोर और चाइनीस सॉस की

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। चाइनीज खाना बच्चों को बहुत पसंद होता है और उसमें भी उन्हें चाउमीन-मंचूरियन मिल जाए तो, क्या बात है। इसलिए आज हम लेकर आए है बचे हुए चावल से मंचूरियन बनाने का सबसे आसान तरीका। इसे बनाने के लिए आपको परेशान  भी नहीं होना पड़ेगा। साथ ही आपको कॉर्नफ्लोर और चाइनीस सॉस की भी जरुरत नहीं पड़ेगी। तो इस रेसिपी को जानने के लिए देखिए, Kabita"s Kitchen का ये वीडियो।

वीडियो- Kabita"s Kitchen

आवश्यक सामाग्री

  • बचे हुए चावल - 1.5 कप
  • प्याज- 1/2 कप
  • टमाटर -1/4 कप
  • शिमला मिर्च -1/4 कप
  • पत्ता गोभी - 1/4 कप
  • हरी मिर्च - 2
  • चिल्ली फ्लेक्स - 1 छोटा चम्मच
  • टोमैटो कैचप -2 बड़े चम्मच
  • हरी चटनी -2 बड़े चम्मच
  • नींबू का रस -1 बड़ा चम्मच
  • लहसुन की कलियां - 1 बड़ा चम्मच
  • खाना पकाने का तेल
  • नमक स्वादअनुसार


 

Created On :   14 Oct 2021 12:14 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story