बटर गार्लिक मशरूम, बनाना बेहद आसान
By - Bhaskar Hindi |12 April 2022 7:17 AM IST
रेसिपी बटर गार्लिक मशरूम, बनाना बेहद आसान
डिजिटल डेस्क, भोपाल। बटर गार्लिक मशरूम बनाने को लिए सबसे पहले मशरूम को धो लें। इस के बाद आंच पर एक पैन में पानी में मशरूम डालकर नरम होने तक उबालें। दूसरे पैन को आंच पर रखें। उसमें मक्खन और लहसुन डालें. मक्खन में लहसुन का स्वाद आने दें। फिर मशरूम डालें और नमक, ओेरिगानो और काली मिर्च डालें। इसे मध्यम आंच पर 10 मिनट तक पकाएं। आप का बटर गार्लिक मशरूम तैयार है।
2 कप मशरूम
2 टेबल स्पून लहसुन बारीक कटा हुआ
1 छोटा टेबल स्पून ओरिगानो
2 टेबल स्पून मक्खन
स्वादानुसार नमक
1 छोटा टेबल काली मिर्च
वीडियो क्रेडिट-Roasted Food
Created On :   12 April 2022 12:42 PM IST
Next Story