- जर्मनी से लाएंगे 23 मोबाइल ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट, अस्पतालों में लगाए जाएंगे- रक्षा मंत्रालय
- यूपीः मुख्तार अंसारी से 26 अप्रैल को पूछताछ करेगी आजमगढ़ पुलिस, टीम जाएगी बांदा
- दिल्लीः बीजेपी सांसद मनोज तिवारी कोरोना संक्रमित
- बंगाल में चुनावी रैली में 500 से ज्यादा लोग शामिल नहीं होंगेः चुनाव आयोग
- IPL 2021: RCB ने राजस्थान रॉयल्स को 10 विकेट से हराया
Recipe: रात के बचे चावल से बनाएं इंस्टेंट डोसा, आसन है रेसिपी
डिजिटल डेस्क, मुम्बई। अक्सर रात के चावल घर में बच जाते हैं। ऐसे में सुबह उन्हें खत्म करना थोड़ा मुश्किल होता है। इसलिए 'कुक विद रजिया' के किचन से हम लेकर आएं हैं एक अनोखी रेसिपी। जिसे रात के बचे हुए चावल से बनाया जाता है। बचे हुए चावल से आप इंस्टेंट डोसा बना सकते हैं। इसे बनाना बहुत ही आसन है। आइए जानते हैं इसके बारे में।
यह भी पढ़े: काला जामुन की परफेक्ट रेसिपी, आपके स्वाद को करेंगे दोगुना
सामग्री
1 कप उबले हुए चावल
3 चम्मच सूजी
1/3 चम्मच नमक
2 चुटकी बेकिंग पाउडर
एक छोटा चम्मच बेसन
¼ कप दही
¼ कप पानी
1 चम्मच कुकिंग आइल
½ चम्मच जीरा
उबला हुआ आलू
1/3 चम्मच काला नमक
1/3 चम्मच नमक
1/3 चम्मच साबजी मसाला
1/3 चम्मच धनिया पाउडर
1/3 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
2 चुटकी इमली पाउडर