गर्मी में पेट को ठंडा रखता है बेल का शरबत, नहीं लगने देता लू

रेसिपी गर्मी में पेट को ठंडा रखता है बेल का शरबत, नहीं लगने देता लू

डिजिटल डेस्क, भोपाल। बेल का शरबत बनाने के लिए सबसे पहले बेल को तोड़कर उसका सारा गूदा निकाल लें।अब एक बर्तन में गूदा, पानी चीनी डालकर 15 मिनट के लिए रख दें। तय समय बाद गूदे को अच्छी तरह से मसल-मसल कर  धोलेताकि रेशे और बीज निकल जाएं।इसके बाद छ्लनी बेल के जूस को छान लें। अब आप इसमें आइस क्‍यूब के साथ ठंडा-ठंडा सर्व करें.

1 बेल का फल 
चीनी स्वादानुसार
4 कप ठंडा पानी
आइस क्‍यूब जरूरत अनुसार

 

वीडियो क्रेडिट- Secret MAGIC Recipe

Created On :   27 April 2022 1:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story