Garlic bread: 10 मिनट में बिना बेकिंग, यीस्ट, खमन के बनाएं गार्लिक ब्रेड, जानें आसान रेसिपी

Garlic bread: 10 मिनट में बिना बेकिंग, यीस्ट, खमन के बनाएं गार्लिक ब्रेड, जानें आसान रेसिपी

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। आलू से बनने वाली लगभग रेसिपी सभी को पसंद आती हैं, खास तौर पर बच्चों को। इनमें बात करें गार्लिक ब्रेड की तो इसका नाम लेते ही मुंह में पानी आ जाता है। यह आपको बाजार में आसानी से मिल जाती है। हालांकि इसे घर पर बनाना भी बेहद आसान है। क्या आपने कभी ट्राय किया? यदि नहीं! तो आज  हम आपको Cook With Parul के जरिए बताने जा रहे हैं "गार्लिक ब्रेड" रेसिपी के बारे में। जिसे आप सिर्फ 10 निनिट में तैयार कर सकती हैं।

इस रेसिपी की खास बात यह कि इसे आप बिना बेकिंग सोड़ा, बिना यीस्ट और बिना खमन व ब्रेड के तैयार कर सकती हैं। यानी कि आपकी यह रेसिपी हेल्दी भी होने वाली है। इसे आप घर में रखी कुछ सामग्री से ही तैयार कर सकती हैं। तो आइए जानते हैं इस यूनिक रेसिपी के बारे में...

इस बारिश में बनाएं कुरकुरा आलू लच्छा भजिया, जानिए रेसिपी

सामग्री

मात्रा

उबलो हुए आलू  

4 पीस

जैतून का तेल  

1 बड़ा चम्मच

नमक  

स्वादानुसार 

लाल मिर्च फ्लैक्स  

1/2 छोटा चम्मच

पिज्जा सीजनिंग  

1 छोटा चम्मच

बारीक कटा हरा धनिया  

1 बड़ा चम्मच

मिक्स आटा/ मेदा  

150 ग्राम

बेकिंग पाउडर  

1 चम्मच

या बेकिंग सोड़ा

1/2 चम्मच 

लहसुन ब्रेड स्प्रेड मिक्स के लिए

मक्खन  

3 बड़े चम्मच

बारीक लहसुन  

1 चम्मच

लाल मिर्च फ्लैक्स  

1/2 छोटा चम्मच

बारीक कटा हरा धनिया  

आवश्यकतानुसार

Video Source: Cook With Parul

 

 

Created On :   13 July 2020 12:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story