नवरात्रि में बनाए लौकी की बर्फी, टेस्ट के साथ मिलेगी एनर्जी भी 

व्रत स्पेशल नवरात्रि में बनाए लौकी की बर्फी, टेस्ट के साथ मिलेगी एनर्जी भी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। व्रत के दौरान अक्सर हम लोग थकान महसूस करने लगते हैं, लेकिन मिठाई ऐसी चीज है, जो इंस्टेंट एनर्जी प्रदान करती है। अगर आप भी फिलहाल व्रत रख रहे हैं तो लौकी की बर्फी एक अच्छा विकल्प हो सकती है। लौकी की बर्फी एक स्वादिष्ट भारतीय मिठाई है जिसे लौकी से बनाया जाता है। इसे व्रत में भी खा सकते हैं और त्योहारों पर भी बना सकते हैं। लौकी की बर्फी बनाने की एक आसान रेसिपी है और इसमें आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ती है। बर्फी में सूखे मेवे डालने से मिठाई का स्वाद और भी बढ़ जाता है। 

सामग्री 

लौकी
चीनी
दूध पाउडर
दूध
हरा भोजन रंग
इलायची पाउडर
सूखे मेवे (आपकी पसंद)
सूखा नारियल

वीडियो क्रेडिट : Momsmagic tastyfood

Created On :   27 March 2023 9:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story