दशहरे पर इस आसान रेसिपी से केसर पेड़ा बनाकर अपनों के मुंह में घोलें उत्सव की मिठास  

दशहरा स्पेशल  दशहरे पर इस आसान रेसिपी से केसर पेड़ा बनाकर अपनों के मुंह में घोलें उत्सव की मिठास  

डिजिटल डेस्क नई दिल्ली। देशभर में आज दशहरे का त्योहार बड़े ही धूम धाम से मनाया जा रहा है। दशहरे का त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का त्योहार है। भारत देश में कोई भी त्योहार बिना मिठाई के पूरा नहीं होता है। अक्सर इस खास मौके के लिए घरों में मिठाइयां बाजार से बुलाई जाती हैं। लेकिन बाजार की इन मीठाइयों को लेकर मिलावट का संशय बना रहता है। इसलिए हम आपके लिए केसर पेड़ा की आसान रेसिपी लेकर आए हैं। जिसे आप आसानी से घर पर बना कर आप अपनों के साथ दशहरे की खुशियां बांट सकते हैं। केसर पेड़ा एक पारंपरिक मिठाई है जिसे काफी पसंद किया जाता है।

सामग्री

  • मावा - 1 कप (250 ग्राम)
  • बूरा - 1 कप (175 ग्राम)
  • दूध - 1 बड़ा चम्मच
  • केसर - 20-25 (धागे)
  • पिस्ता - 7-8

विडियो क्रेडिट- Nisha Madhulika

Created On :   5 Oct 2022 11:40 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story