Recipe: सर्दियों में बनाएं खट्टी मिट्ठी अमरुद की चटनी, आसान है विधि

Recipe Of Guava Chutney In Hindi
Recipe: सर्दियों में बनाएं खट्टी मिट्ठी अमरुद की चटनी, आसान है विधि
Recipe: सर्दियों में बनाएं खट्टी मिट्ठी अमरुद की चटनी, आसान है विधि

डिजिटल डेस्क, मुम्बई। सर्दियों के मौसम में बाजार में हरे हरे अमरुद आना शुरु हो जाते हैं, जिसे आप चटनी बनाकर भी खा सकते हैं। यह खट्टी मिट्ठी चटनी खाने में बहुत स्वाद होती है। इसे बनाना भी बहुत आसान है, आइए जानते हैं इसकी रेसिपी के बारे में। 

इसे बनाने के लिए आपको चाहिए
250 gms बारीक कटा हुआ अमरूद, 1/2 टी स्पून नमक, 1 टेबल स्पून नींबू का रस, टुकड़ों में कटी हुई 1 हरी मिर्च, 1 टेबल स्पून अदरक, टुकड़ों में कटा हुआ, 1 टी स्पून लाल मिर्च, 2 टेबल स्पून हरा धनिया, टुकड़ों में कटा हुआ। 

चटनी बनाने की विधि
सारी सामग्री को एक साथ मिलाकर ​पीस लें और खाने के साथ सर्व करें। यह आपके खाने के स्वाद को बढ़ा देगी। 

Created On :   16 Jan 2020 6:06 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story