सेवई उपमा केवल 15 मिनट में बन कर होगा तैयार
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगर आप के दिन की शुरुआत टेस्टी और हेल्दी ब्रेकफास्ट से हो तो हमारा सारा बन जाता हैं। ऑफिस जाने वाले लोगों को जल्दी रहती है। लेकीन अगर आप कुछ हेल्दी और टेस्टी नाश्ता बनाने चाहते हैं तो हम आपको एक शानदार ब्रेकफास्ट रेसिपी के बारे में बताने जा रहे हैं। इस का नाम है सेवई उपमा यह खाने में बेहद स्वादिष्ट लगता है और झटपट बन भी जाता हैं। यह स्वादिष्ट के साथ-साथ बहुत हेल्दी भी होता है। इस रेसिपी को आप केवल 10 से 15 मिनट में बना सकते हैं। तो चलिए आप को बताते हैं,की कुछ ही मिनटों में बनने वाले सेवई उपमा कैसे बनाया जाता हैं। इस बनाने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ेगी ।
सेवई उपमा के लिए चाहिए यह चीजें-
सेवई-250 ग्राम
हल्दी-1 चम्मच
उड़द दाल-1 चम्मच
तेल-2 चम्मच
राई-1 चम्मच
जीरा-1 चम्मच
कढ़ी पत्ता-10
नमक-स्वादानुसार
बीन्स-50 ग्राम (बारीक कटी हुई)
प्याज-2 (बारीक कटी हुई)
टमाटर प्यूरी-1
मटर-आधा कप
गाजर-2 (बारीक कटी हुई)
हरी मिर्च-1 (बारीक कटी हुई)
वीडियो क्रेडिट- food folders
Created On :   4 Aug 2022 5:41 PM IST