गर्मी में मेहमानों को पिलाए वाटरमेलन मोजीतो
By - Bhaskar Hindi |24 May 2022 8:29 AM IST
रेसिपी गर्मी में मेहमानों को पिलाए वाटरमेलन मोजीतो
डिजिटल डेस्क,भोपाल। वाटरमेलन मोजीतो बनाने के लिए सहसे पहले तरबूज के छोटे- छोट टुकड़े काटले। फिर एक ब्लेंड की सहायता से तरबूज, पुदीना ,चीनी,नींबू का रस और काला मनक डालकर अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें। इसके बाद इसे छनी की मदद से छान लें। अब इसमें स्प्राइट और पुदीने के पत्ते डाल कर अच्छी तरह से मिलाए। तैयार है ऐप का वाटरमेलन माहिती मेहमानो को पीलाए ।
1 कप कटा तरबूज
10-12 पुदीने के पत्ते
4 टी-स्पून नींबू का रस
2 टी-स्पून चीनी
1 छोटा टी-स्पून काला नमक
बर्फ के टुकडे
1 स्प्राइट
वीडियो क्रेडिट-Currytrail
Created On :   24 May 2022 1:58 PM IST
Next Story